बिलासपुर. राज्य योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने बीते मंगलवार को राजपुरा में गैस वितरित किए. उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों से सम्बन्धित 25 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए.
इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार, विभागों के माध्यम से लोगों के कल्याणार्थ कई योजनायें चला रही है, इनकी जानकारी आम जनता तक पहुंचायें जिससे गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.
जंगलों का बचाव पर्यावरण भी स्वच्छ
उन्होंने कहा कि इससे जहां जंगलों का बचाव होगा वहीं, पर्यावरण भी स्वच्छ होता है और मनुष्य भी शरीरिक रूप से स्वस्थ होता है. क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि लोगों का बेहतर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 15 हजार लीटर की क्षमता वाला वाटर टैंक बनाकर 15 दिन में पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए