निरसा(बोकारो). सरस्वती पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाना भी प्रतिबंधित रहेगा. बुधवार को निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा के दरम्यान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी है.
बैठक के बाद अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने 24 जनवरी से पहले तक मूर्ति विसर्जन करने की बात कही है.
पुलिस की ओर से निर्देश दिया गया है कि विसर्जन के समय नदी और तालाबों तक बच्चों को नहीं ले जाया जाय. इसके साथ ही पूजा के दिन ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है.
मालूम हो कि राज्यभर में सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार 22 जनवरी को बसंत पंचमी है. पूरे देशभर में इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है.
बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, जिप सदस्य दुर्गा दास, माडा निरीक्षक आरएस श्रीवास्तव, विजय सिंह, वीरेंद्र तिवारी, तारापदो धीवर, गणेश धर, मोहम्मद हासिम, गुलाम रब्बानी, तुलसी साव व रुद्र स्वामी शामिल रहे.