दून(सोलन). दून विधानसभा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नवजात को कुत्तों ने अपना खाना बना लिया. गांव वालों की नजर पड़ी कि कुछ कुत्ते एक नवजात को नोच-नोच कर खा रहे थे. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सुचित किया. घटना कालूझिंडा पंचायत के तहत कलरांवाली गांव की है.
बरोटीवाला थाना प्रभारी जयराम डोगरा ने बताया की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर जाकर देखा की गांव के खेत में यह नवजात क्षत-विक्षत हालत में मिला. कुत्तों ने अज्ञात नवजात के शरीर के बीच का हिस्सा खा लिया था. नवजात का सिर व टांगे ही शेष बची थी, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया.
नवजात शिशु सबसे आसान शिकार
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस नवजात को किसने खेत में फेंका? नवजात की मौत पहले ही हो चुकी थी या जिंदा ही इसे फेंका गया था? आखिर इस बच्चे के मां-बाप कौन हैं? पुलिस आसपास के लोगों से बच्ची के बारे में पूछताछ कर रही है. इस तरह के कई केसेस हिमाचल प्रदेश में पहले भी सामने आए हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार इस गंभीर समस्या को अनदेखा किए हुए हैं. आवारा पशुओं ने प्रदेश में कईयों को अपना शिकार बनाया है. वहीं नवजात शिशु सबसे आसान शिकार बन जाते हैं.