लातेहार. भाजपा के स्थानीय नेता के द्वारा एक सरकारी अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है. मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी(डीटीओ) एफ बारला जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव की गाड़ी पर लगे नेमप्लेट को हटा रहे थे. इस बीच राजधानी यादव दौड़ते हुये आये. उन्होंने नेमप्लेट हटा रहे डीटीओ को धक्का देने के बाद मारपीट शुरु कर दी.
लातेहार समाहरणालय पर हुये पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में उपाध्यक्ष राजधानी यादव बार-बार नोटिस मांग रहे हैं. वहीं, डीटीओ कह रहे हैं कि नेमप्लेट हटाने संबंधी विज्ञप्ति पहले ही अखबार के माध्यम से दी जा चुकी है.
डीटीओ ने बताया कि गाड़ियों पर सिर्फ सरकार का नेमप्लेट और मोनोग्राम रहेगा, इस संबंध में विज्ञप्ति 15 दिन पहले अखबारों में दी जा चुकी है. उन्होंने कहा, “बावजूद बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव ने ऐसा नहीं किया. जब हम यहां चेकिंग के लिए आये तो इन्होंने सीधा हमपर वार कर दिया और मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें मुझे चोट आयी है और मेरे कपड़े भी फाड़ दिये गये.”
मामले को शांत कराने पहुंचे कर्मियों के आने के बाद भी उपाध्यक्ष बार-बार ‘लड़कों को बुलाने की बात’ कहते हुये दिखाई देते हैं. घटना के बाद अधिकारियों ने राजधानी यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. हालांकि घटना के तीन घंटे बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
मालूम हो कि जनप्रतिनिधियों को गाड़ी पर नेमप्लेट लगाने से प्रतिबंधित किया गया है.