सोलन. लगातार हो रही बारिश से शहर के बरसाती नाले ओर नालियाँ जगह जगह जाम होने लगे हैं. नालियाँ बंद होने की वजह से पानी अब घरों में घुसने लगा है.अगर समय पर नगर परिषद नालियों को ठीक नहीं करवाता है तो पानी की तेज धारा से बड़ी घटना घट सकती है.
ऐसी ही घटना सोलन के रबोन बाय पास पर घटी. जहाँ नाले से अचानक इतना पानी आ गया कि घरों में घुसने लगा. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान के साथ साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ा.
पीड़ित परिवारों का कहना है कि बरसात का पानी नाले से होता हुआ उनके घरों में घुस गया है. जिसकी वजह से उनकों काफी नुकसान सहना पड़ा है. जिला प्रशासन और नगर परिषद से गुहार लगाई है की वह जल्द नालों को ठीक कर पानी निकलने की व्यवस्था करे. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो, अन्यथा यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है.