सिरमौर(नाहन). डूमणा समाज के द्वारा नाहन विधानसभा सीट से चुनावी मुकाबला कर रहे राजीव बिंदल को खुला समर्थन मिला है. सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ डूमणा बिरादरी के लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने राजीव की जमकर तारीफ की और उन्हें चुनाव में पूरा समर्थन देने की बात कही.
इस बार हिमाचल प्रदेश के चुनावी अखाड़े में नाहन विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक है. मौजूदा विधायक राजीव बिंदल बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. राजीव बिंदल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावार नेता और तीन बार से विधायक कुश परमार को हरा चुके हैं. पिछला चुनाव जीतकर राजीव बिंदल ने सबको हैरत में डाल दिया था. वहीं इस बार कांग्रेस से अजय सोलंकी कांग्रेस से उम्मीदवार बनकर सामाने आए हैं.