नई दिल्ली. ऊत्तर प्रदेश में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच हुए झड़प के बाद अब स्थिति काबू में हैं. इस हिंसा में दो की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य घायल हुए थे.
घटना कासगंज की है. जहां एक समुदाय की ओर से निकाले जा रहे तिरंगा जुलूस के दौरान बडडू नगर में दूसरे समुदाय से भिडंत हो गई थी. विवाद बढ़ने पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी. एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थिति बेकाबू दिखी. सूबे के एडीजी आनंद कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कासगंज के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया तिरंगा यात्रा प्रशासन के अनुमति के बगैर ही निकाली जा रही थी. प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने बताया कि अब स्थिति काबू में है. हिंसा दूसरे इलाकों में न फैले इसलिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की घोषणा की है.