चीन के सिचुआन प्रांत में मंगलवार देर रात आये भूकंप में सौ से अधिक लोगों के मरने की आशंका है. चीन के सरकारी टेलीविजन ने अबतक सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर के पैमाने पर 6.5 रही. साल 2008 में भी इसी जगह भूकंप आया था जिसमें 87 हजार लोग मारे गए थे. तब रिक्टर पैमाने पैमाने पर भूकंप की तीवता 8 थी.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केन्द्र बिन्दु जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार रात के 1.20 मिनट पर आया. जिस जगह भूकंप आया है वह पहाड़ी इलाका है और वहां जनसंख्या का घनत्व कम है. चीन में आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे नेशनल कमीशन ने 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है. इसके साथ ही 13,000 से अधिक घरों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
जहां भूकंप हुआ है वहां एक नेशनल पार्क भी है. नेशनल पार्क पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है. अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि सौ से अधिक पर्यटक फंसे हो सकते हैं.
चीन के अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक 600 से अधिक बचाव दलों को इलाके में राहत के लिए लगाया गया है. भूकंप के बाद दूरसंचार के साधनों को क्षति पहुंची है. इससे राहत व बचाव दलों को मुश्किल आ रही है. तिब्बती मूल के लोग सदियों से इस इलाके में रहते आ रहे हैं.