रांची: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को “अवैध खनन मामले” में आठवीं बार तलब किया है. ईडी ने हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर हाजिर होने के लिए नई डेड लाइन दे दी है. एजेंसी ने सीएम से पूछा है कि वह समन के बावजूद क्यों हाजिर नहीं हो रहे हैं?
ईडी ने पत्र जारी कर कहा है कि हेमंत सोरेन 16 से 20 जनवरी के बीच एजेंसी के दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराएं. कुल मिलाकर ईडी की ओर से झारखंड के सीएम को आठवीं बार कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. इससे पहले हेमंत सोरेन ईडी की ओर से सातवीं बार समन जारी करने के बावजूद बयाज दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे.
14 अगस्त 2023 को जारी किया गया था पहला समन
ईडी की ओर से जारी सातवें समन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन अब तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. उन्हें एजेंसी की ओर से पहला समन 14 अगस्त 2023 को भेजा गया था.
सोरेन ने पहले सुप्रीम कोर्ट में फिर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि दोनों ही अदालतों ने सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया है.