नई दिल्ली. एडवर्ड स्नोडन ने भारत के ‘आधार डाटा’ को असुरक्षित बताया है. पत्रकार जैक विटकर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुये अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर इडवर्ड स्नोडेन ने कहा कि सरकार लोगों की व्यक्तिगत जानकारी पाना चाहती है. उन्होंने जैक के ट्वीट का समर्थन करते हुये कहा है कि चाहे कोई भी कानून बना हो इतिहास बताता है कि डेटाबेस का दुरुपयोग होता ही है.
पत्रकार और जेडी नेट के सुरक्षा संपादक ने ट्वीट करते हुये लिखा था कि भारत के राष्ट्रीय आईडी डाटाबेस में करीब 1.2 बिलियन लोगों की व्यक्तिगत जानकारी है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से वे कहते हैं कि आधार डाटा बेस के एडमिन एकाउंट को बनाया और बेचा जा सकता है.
It is the natural tendency of government to desire perfect records of private lives. History shows that no matter the laws, the result is abuse. https://t.co/7HSQSZ4T3f
— Edward Snowden (@Snowden) January 4, 2018