नई दिल्ली. मुंबई के एक बुजुर्ग दंपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इच्छा मृत्यु की मांग की है. चारणी रोड के पास ठाकुरद्वार के रहने वाले इरावती लवाटे (79) और नारायन लवाटे (87) ने पत्र लिखकर एक्टिव यूथनेशिया (इच्छा मृत्यु) की मांग की है.
समाज के लिये कुछ योगदान नहीं कर पाने की वजह वे इच्छा मृत्यु की चाहत रखते हैं. उन्हें डर है कि आने वाले समय में उन्हें आश्रित रहना पड़ेगा. 21 दिसम्बर को लिखे पत्र में कहा गया है कि बीमारी की वजह से उनका शरीर सही से काम नहीं कर पा रहा है.
इरावती लवाटे स्कूल प्रिंसिपल से रिटायर्ड हैं. वहीं, उनके पति नारायन लवाटे सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं. शादी के एक साल बाद ही दोनों ने तय किया था कि वे बच्चे पैदा नहीं करेंगे. एक्टिव यूथेनेशिया में पेन किलर का ओवरडोज दिया जाता है. जिससे कि व्यक्ति की मौत हो जाती है. भारत में इच्छा मृत्यु वैध नहीं है.