हमीरपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) संदीप कदम ने जानकारी दी है कि जिला में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन आज 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र से बलदेव शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप नामांकन पत्र भरा है. वहीं इंद्रदत्त लखनपाल ने बतौर कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनकर अपना नामांकन भरा है.
राजेश कुमार ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बलदेव शर्मा के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय बड़सर में नामांकन पत्र भरा है. संदीप ने बताया कि इसी प्रकार 40- नादौन विधानसभा क्षेत्र से लेख राज तथा रणजीत सिंह ने बतौर आजाद उम्मीदवार निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नादौन कार्यालय में अपने-2 नामांकन पर्चे भरे हैं.
भोरंज के उम्मीदवार
इसी प्रकार 36- भोरंज (अ0 जा0) विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को धनी राम ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. हरदयाल सिंह ने 18 अक्टूबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा था तथा आज फिर उन्होने नादौन से भाजपा प्रत्याशी के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नादौन के कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
दीवाली में नहीं भरा पर्चा
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कदम ने बताया कि 19 अक्तूबर को दीवाली के पर्व पर जिला से किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र नहीं भरा गया था. उन्होने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है तथा धीरे-धीरे जिला में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने की रफ्तार बढ़ रही है.
सुजानपुर और हमीरपुर में नहीं एक भी उम्मीदवार
सुजानपुर और हमीरपुर दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां से अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा है. उन्होने बताया कि अब तक जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चें भरे हैं जिनमें से चार ने स्वतंत्र उम्मीदवार, दो कवरिंग कैंडीडेट तथा तीन उम्मीदवारों ने भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन पत्र भरे हैं.