सोलन (कसौली). विद्युत उपमंडल कसौली के अंतर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन गढ़खल के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों मे कल बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
7 फरवरी को 33/11 केवी सब स्टेशन गढ़खल मे बिजली की लाइनों और सब स्टेशन में जनरल मरम्मत हेतु बिजली की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
ये जानकारी कसौली विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता अशोक शर्मा ने देते हुए बताया कि बुधवार 7 फरवरी को जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. उन में कसौली, गढ़खल, धर्मपुर, एयरफोर्स स्टेशन कसौली, दूरदर्शन, आर एंड टीविंग, किम्मुघाट भोजनगर, कोटबेजा, मसुलखाना, शक्तिघाट, जुब्बड़, नारायणी, दोची, आदि साथ के लगते एरिया शामिल हैं.