कुल्लू. कुल्लू-मनाली और रोहतांग के संबंध में एनजीटी के निर्देशों का अधिकारी पूरा पालन कराएं. उपायुक्त यूनुस ने बुधवार को एक बैठक के दौरान सभी अफसरों को यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो अफसर अपने स्तर पर जरूरी कदम उठाएं.
इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी
एनजीटी के आदेशों की अनुपालना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन में रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को इन बसों की आॅनलाइन बुकिंग के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग के अधिकारियों से कहा कि वह ईको फ्रैंडली मार्केट, बैरियर और अन्य निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें.
बैठक में एनजीटी से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस मौके पर एडीसी राकेश शर्मा, एसडीएम मनाली एचआर बेरवा, एसडीएम बंजार अपूर्व देवगन, डीएफओ डाॅ. नीरज चडढा, डीएसपी मनाली पुनीत रघु और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.