शिमला/कुल्लू. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एग्जिट पोल चैनलों के एग्जिट पोल को पूरी तरह मैनिपुलेटेड बताया हैं. मीडिया द्वारा पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं हिमाचल की जनता की नब्ज को अच्छी तरह जानता हूं. जनता के आधार पर असली परिणाम 18 दिसंबर को पता चल जाएंगे. परिणाम आने पर एग्जिट पोल के सभी समीकरण बदल जाएंगे और कांग्रेस एक बार फिर हिमाचल में सरकार बनाएगी.’
‘राहुल गांधी की ताजपोशी से कांग्रेस में नए युग की शुरुआत’
राहुल के अध्यक्ष बनने पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की ताजपोशी से कांग्रेस में नए युग की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री पद पर राहुल के आक्रामक रुख का समर्थन होगा और कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी. चुनावी थकान मिटाने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शनिवार को शिमला लौट आए हैं. इस दौरान आवास पर उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी रही.
कांग्रेस के ग्रुप में अनाप-शनाप कहने पर गिरेगी गाज
आनी कांग्रेस ने राजा वीरभद्र सिंह कांग्रेस के नाम पर सोशल मीडिया में बनाए गए ग्रुप में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हर समय मीडिया को कभी चोर तो कभी बिकाउ कहता है. इतना ही नहीं आनी मीडिया को कई बार यह कार्यकर्ता चोर कह चुका है. जिस पर आनी और कुल्लू मीडिया ने कड़ा संज्ञान लिया है.
इस बारे में जब ग्रुप एडमिन से बात की गई तो उन्होंने भी इसे गलत ठहराते हुए कहा कि यह व्यक्ति ऐसे ही अनाप शनाप कहता रहता है. हालांकि इसे आनी से ही कुछ कांग्रेसियों की शह पर ऐसा करता आया है. लगातार कर रहे बयान बाजी पर शुक्रवार को जब इस बारे उच्च पदाघिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने इसे प्राइमरी सदस्य होने पर संशय है.
इसको लेकर जांच चल रही है
अगर पार्टी का कोई सदस्य पाया जाता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आनी के बीसीसी को इसकी सूचना दी गई है. उन्होंने भी इस पर कडी कार्रवाही की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह न तो हमारा कोई पदाधिकारी है और न किसी इन्हें कोई पद दिया गया है. उन्होंने इसकी जवाब देही के लिए यह स्वयं ही जिम्मेवार होगा बीसीसी का इससे कोई भी लेना देना नहीं है.