जयपुर: भाजपा के पोस्टर विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. बीजेपी के ‘पोस्टर फेस किसान’ माधुराम ने भाजपा पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया है. बुजुर्ग का कहना है कि, ‘भाजपा ने बिना मेरी इजाजत के मेरी फोटो वाला पोस्टर इस्तेमाल किया.
यह पोस्टर पूरे राजस्थान में लगाया है. भाजपा के इस पोस्टर पर यह लिखा गया है कि 19 हजार किसानों की ज़मीन नीलाम हुई है. भाजपा के इस झूठ के कारण मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.’
बुजुर्ग किसान ने आगे बताया, ‘मेरी कोई जमीन नीलाम नहीं हुई है, जबकि मैं तो 200 बीघा जमीन का मालिक हूं. भाजपा के द्वारा मेरी छवि को धूमिल किया गया है, जिससे आम जनता और समाज के बीच मेरी मानहानि हुई है. इस कारण मैंने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.’
मानहानि का मामला दर्ज
बुजुर्ग की शिकायत के बाद रामदेवरा थाने में IPC की धारा 500 के तहत मानहानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम ने बताया कि किसान माधुराम ने मानहानि का मामला दर्ज करवाने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर हमने धारा 500 के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया है.