नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ज़िले से फ़सल बीमा की शुरुआत की थी, वहां का आलम यह है कि किसानों के 4-5 रुपये मुआवज़ा मिलने का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश में किसानों के साथ फ़सल बीमा योजना के नाम पर भद्दा मज़ाक किया जा रहा है. किसानों को मुआवज़े के नाम पर छुट्टे पैसे थमाए जा रहे हैं. किसी को 2 रुपये तो किसी को 4 रुपये का मुआवज़ा दिया गया.
मुआवज़ा देने के लिए बकायदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सर्टिफिकेट भी बांटे गए. जिसमे सीएम और पीएम की तस्वीर भी बनी हुई थी. लेकिन जिनके लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उनके हाथ सिर्फ़ मायूसी ही आई. किसी को 4 रुपये तो किसी को 17 रुपये देकर निपटा दिया गया.
वहीं प्रधानमंत्री बीमा योजना के लिए 5250 रूपये का प्रीमियम भरने वाली नीला बाई को उनकी फ़सल चौपट हो जाने पर 194 रुपये का मुआवज़ा दिया गया. यह मुआवज़ा पाने वालों में से सबसे अमीर रहीं. इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी किसानों को ऐसे ही मुआवज़े के नाम पर छुट्टे पैसे थमाए गए थे. बता दें कि 2016 में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश आकर सीहोर से फ़सल बीमा का ऐलान किया था. उन्होंने किसानों के हित के लिए इस बीमा योजना की खूब तारीफ़ की थी.