सिरमौर. किसानों की मांगों को लेकर नाहन में आयोजित हिमाचल किसान सभा का एक दिवसीय धरना आज संपन्न हो गया है. सभा में रणनीति तैयार की गई है कि अगर 1 महीने तक किसानों की मांगो को पूरा नहीं किया है, तो हिमाचल किसान सभा सिरमौर जिला में ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी.
पढ़े: ‘क्या भाजपा लागू करेगी स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशें’
सरकार गंभीर नहीं
किसान सभा का आरोप है कि किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. जिसका सीधा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. सभा के मांग कि छोटे कब्जाधारी किसानों के कब्जे को नियमित किया जाए. इसके साथ ही किसानों की अन्य स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जाए.
किसानों का कहना है कि सिरमौर जिला में किसान जंगली जानवरों की समस्या से जूझ रहे हैं. मगर सरकार कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पा रही है. किसानों की फसले अक्सर जंगली जानवर तबाह कर देते है.