बिलासपुर : सीपीएम पार्टी के पूर्व विधायक राकेश सिंघा और राज्य सचिवालय सदस्य ने देश में लागू हुए जीएसटी को केंद्र सरकार का जल्दबाजी से लिया गया निर्णय करार दिया है. राकेश ने बिलासपुर में कहा है कि केंद्र सरकार को अन्य राज्यों से राय लेने के बाद ही इसे लागू किया जाना चाहिए था. जीएसटी लागू होने से हिमाचल जैसे कृषि प्रधान राज्य में किसान व आम जनता इसकी मार को नहीं झेल पाएगी. केंद्र सरकार ने जीएसटी को जल्दबाजी से लागू करके देश की जनता के साथ एक मजाक किया है.
तंवर ने जीएसटी को दुर्भायपूर्ण बताया
वहीं राज्य किसान महासभा के प्रधान तंवर ने भी जीएसटी को दुर्भायपूर्ण बताते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने से इसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ेगा. जिससे कहीं न कहीं आम जनता भी प्रभावित होगी. जनता के हितों की रक्षा के लिये किसान सभा इस मुद्दे पर भी अपनी लड़ाई करेगी. देश की जनता सरकार पर इसे वापस लेने का दबाव बना सकती है.