मंडी (सरकाघाट). सरकाघाट नगर पंचायत के कलश वार्ड के शाश्वत राणा वायुसेना में फाइटर पायलट बन गए. क्षेत्रवासियों को शाश्वत के इस मुकाम को हासिल करने पर गर्व है.
शाश्वत राणा की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय लॉर्ड्स कॉन्वेंट स्कूल में हुई. बारहवीं की परीक्षा चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 14 के मॉडल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई. उसके बाद भारतीय सेना में जाने के लिये चंडीगढ़ में ही अपनी पढ़ाई को जारी रखा.
जब एनडीए के चयन की अखिल भारतीय परीक्षा हुई, तो उसमें भी पहले ही प्रयास में शाश्वत राणा ने उसे उत्तीर्ण करने पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया. एनडीए में चयन होने पर परीक्षा में मेरिट के आधार पर इनका चयन भारतीय वायुसेना में हुआ, फिर ये महाराष्ट्र के पूना स्थित एनडीए एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए चले गये.
नान से ली प्रेरणा
इनके पिता डॉ. राजकुमार राणा महाविद्यालय धर्मपुर में प्राध्यापक हैं और माता सरोज राज राणा स्कूल प्रवक्ता हैं, जो वर्तमान में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगड़ा गलू में कार्यरत हैं. शाश्वत राणा की माता जी का कहना है कि उनके बेटे को भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा उनके नाना कर्नल हजारी लाल से मिली. हमेशा वह अपने नाना की तरह सेना का अधिकारी बनने की बात करता था. उसके इस शौक को उसके स्कूल के प्रबंधक कर्नल बलवंत ब्राडी ने और सिरे चढ़ाया. शाश्वत की इस सफलता पर उसकी बहन श्रिया राणा, दादी जयवंती देवी, नाना कर्नल हज़ारी लाल, मौसी निशा ठाकुर, लॉर्ड्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक कर्नल बलवंत ब्राडी सहित सभी नगर पंचायत वासियों ने हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.