देवघर. न्यायालय के आदेश पर झारखंड के कृषि मंत्री पर अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा ने कोर्ट में 16 अक्टूबर को इस संबंध में याचिका दी थी. कोर्ट के आदेश पर सारठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मंत्री के करीबी चंदन सिंह और उनके अंगरक्षक पर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. प्राथमिकी में मंत्री और अन्य दो पर 13 अक्टूबर को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, गाली-गलौच, धक्का-मुक्की करने के साथ ही रात को घर घुसकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
घटना के बाद पीड़ित मुखिया पुलिस के पास शिकायत कराने गया था लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी. हालांकि कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि एफआईआर साजिश के तहत दर्ज करवायी गयी है.