नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी को केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार का उप राज्यपाल बनाया गया है.
नयी नियुक्तियों में सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, प्रोफेसर जगदीश मुखी असम में राज्यपाल का पदभार संभालेंगे. इसके साथ ही बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु और गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बीडी मिश्रा अरुणाचल प्रदेश के नये राज्यपाल होंगे.
बनवारी लाल पुरोहित महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 1977 से सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. वे 1978 में पहली बार नागपुर पूर्वी क्षेत्र से विधानसभा पहुंचे. उन्हें ‘द हिन्दुत्व’ पत्रिका को दोबारा शुरू करने का श्रेय जाता है.