शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सोमवार को पांच जिलों में फ्लैश फ्लड की आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह अलर्ट शिमला, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिला के लिए जारी किया गया है.
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खासकर नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है. साथ ही भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों से भी दूर रहने को कहा गया है. वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश का दौर चलता रहा.
जिला चंबा के भरमौर उपमंडल की दूरस्थ ग्राम पंचायत कुगती में नालों के उफान पर आने के कारण लोगों की आवाजाही हेतु निर्मित तीन पुलियां बह गईं और ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन और सेब के बागीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उधर,भरमौर के काली-छो दर्रा को पार करते समय 150 भेड़-बकरियां बहने की भी दुखद सूचना है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटो में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश पालमपुर में हुई है. यहां पर 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा जोगिंद्रनगर में 110 मिलीमीटर, मंडी के कटौली में 90 मिलीमीटर, सुजानपुरटीरा में 70 मिलीमीटर, धर्मशाला में 70 मिलीमीटर, पंडोह, कुफरी, रेणुका, नारकंडा, सराहन, रोहड़ू और भुंतर में 50 मिलमीटर बारिश दर्ज की गई है. डलहौजी, शिलारू, घमरूर, मनाली, कसौली और शिमला में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
नदी-नालों से रहें दूर
हिमाचल सरकार ने भारी बारिश व फ्लैश फ्लड की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए लोगों को सरकार व संबंधित विभागों के जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करना चाहिए.