नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उनपर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हे रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई. सजा सुनाते हुये जज ने कहा कि लालू यादव को गाय पालन का अच्छा अनुभव है इसलिये उन्हें ओपेन जेल में ही रखना ठीक होगा. लालू यादव फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में हैं.
लालू यादव के वकील ने उनकी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुये कहा था कि उन्हें कम-से-कम सजा दी जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस घोटाले में सीधे तौर पर जुड़े नहीं थे इसलिये उनके सजा पर विचार किया जाये. कोर्ट में वकील ने पैरवी करते हुये कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों को सजा में राहत दी गई है इसलिए उन्हें भी सजा में कोर्ट की ओर से राहत दी जाए.
चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ?
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव को सीबीआई विशेष कोर्ट ने 23 दिसंबर को चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिया था.