रामपुर बुशहर (शिमला). वन विभाग और पुलिस ने टीम ने ज्यूरी-गानवी लिंक रोड़ पर नाका लगाकर दो वाहनों से 63 नग देवदार और कायल के पकड़े. पुलिस ने आरोपी चालकों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
वन विभाग के जघोरी खंड के डिप्टी रेंजर प्रताप सिंह ने पुलिस का बताया कि वे अपने सहयोगियों के साथ रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे ज्यूरी-गानवी लिंग रोड़ पर ज्यूरी स्थित शीप फार्म के नजदीक नाके पर थे. जहां उन्होंने दो वाहनों की तलाशी ली तो उसमें देवदार के पेड़ के 35 और कायल के पेड़ के 28 नग पकड़े. जिसमें वाहन टाटा 407 (एचपी-63-0368) और पिकअप एचपी-06 A-3426का प्रयोग किया जा रहा था.
यह भी पढ़े: वन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन
जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ज्यूरी चौकी को दी और चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने दोनों आरोपी चालक सोहन सिंह, राकेश कुमार और उनके सहयोगी सतीश कुमार और नूर मोह मद को मौके पर ही गिर तार किया. डीएफओ रामपुर अशोक नेगी ने भी लकड़ी चोरी होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस में लकड़ी चोरी होने का मामला दर्ज करवा लिया गया है.
डीएसपी रामपुर देव कुमार ने बताया कि ज्यूरी पुलिस ने नाके में देवदार और कायल की लकड़ी बरामद कर आरोपी चालकों को गिर तार कर लिया है.