नई दिल्ली. कोयला घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही दिल्ली की सीबीआई की विशेष कोर्ट ने कोड़ा पर 25 लाख का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि सजा मिलने के तुरंत बाद ही मधु कोड़ा और तीन अन्य दोषियों को हाईकोर्ट में अपील करने के लिये अंतरिम जमानत भी मिल गयी है.
दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 13 दिसंबर को ही झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को कोयला घोटाले में आपराधिक साजिश रचने का दोषी माना था. कोर्ट ने मधु कोड़ा के अलावा तीन लोगों को भी आपराधिक षड्यंत्र और धारा 120B के तहत दोषी माना था.