शिमला. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सुदिप्तो रॉय का निधन हो गया. रॉय ने नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में आखरी सांस ली. यहां उनका काफी समय से इलाज चल रहा था. बता दें कि मुख्य सचिव रहते हुए सुदिप्तो का ब्रेन हेमरेज हुआ था. जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए दिल्ली लाया गया था. उपचार के बाद उन्हें आराम देने के मकसद से दिल्ली में हिमाचल सरकार के हाई कमिश्नर का दायित्व सौपां था.
उनके निधन की खबर सुनकर समूचा हिमाचल स्तब्ध है. स्व सुदिप्तो रॉय हिमाचल कैडर के सबसे होनहार और काबिल अफसरों में शुमार थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कैबिनेट मंत्रियों और आला अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.