नाहन(सिरमौर). शहर की चार अलग-अलग संस्थाओं ने मुफ्त नेत्र जांच से 2 बजे तक वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में लगया गया. जिसमें करीब 250 लोगों की आंखो की जांच की गई. कैंप के दौरान संस्थाओं की ओर से मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई और कैंप के दौरान विशेषज्ञों की ओर से जिन लोगों को आपरेशन की सलाह दी गई, उन जरूरतमंद लोगों के आपरेशन भी मुफ्त कराए जाएंगे.