सिरमौर (नाहन). लोगों को घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक करने के मकसद से नाहन में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया. चौगान मैदान से शुरू हुई इस रैली में छात्राओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. रैली में की खास बात यह रही कि आईबा इंडिया के फाइनलिस्ट मनीष चौहान व नगर परिषद नाहन की पूर्व अध्यक्ष भारती अग्रवाल भी रैली का हिस्सा बने.
यह था रैली का मुख्य उद्देश्य
छात्राओं का रैली को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आम लोगों को महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक करना था. ताकि महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा पूरी तरह से बंद हो सके. अक्सर देखा जाता है कि घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाए जागरुकता के आभाव में हिंसा करने वाले के प्रति शिकायत नहीं करती है. जिससे घरेलू हिंसा के मामलो में वृद्धि होती रहती है. ऐसे में इस तरह की जागरूकता रैली से घरेलू हिंसा के मामलो में कमी आने की उम्मीद जग सकती है.