लाहौल स्पीति. जिले के काज़ा उपमण्डल के काज़ा कॉलेज में जल्द पढ़ाई शुरू होगी. यहां पढ़ने के इच्छुक छात्र माइग्रेशन करवाकर काज़ा कॉलेज में पढ़ सकेंगे. जिला कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि 19 सितम्बर को शिमला में हुई जनजातीय सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित उच्च अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए हैं.
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि फिलहाल इस कॉलेज में कला विषय की कक्षाएं आरम्भ होंगी. कॉलेज भवन बनने के बाद यहाँ साइंस विषय की कक्षाएं भी शुरू होंगी. छात्रों की पढ़ाई के लिए फ़िलहाल नए भवन बनने तक काज़ा प्रशासन को भवन उपलब्ध करने के आदेश दे दिए गए हैं. छात्र व अभिभावक अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए काज़ा प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं.
विधायक रवि ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गयल्सन ठाकुर और बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों प्यारेलाल, शशिकिरण, दोरजे छोपेल, गतुग अंगमो ने स्पिति में कॉलेज की कक्षाएं जल्द आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.