जयपुर: बिहार की तरह राजस्थान सरकार भी जातिगत जनगणना करवाएगी. कोर कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है. कोर कमेटी की बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद थे.
सीएम गहलोत ने कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि बहुत अच्छी मीटिंग चली. हमने विस्तार से चर्चा की. मुख्य फैसला बहुत महत्वपूर्ण किया है. रायपुर महा अधिवेशन में जो प्रस्ताव पास हुआ था उसके आधार पर राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जातिगत जनगणना करवाएगी. राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि जनसंख्या के आधार पर भागीदारी होनी चाहिए, इस कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाएंगे.
सीएम गहलोत ने कहा-जातिगत जनगणना का सरकार ने फैसला कर लिया है. बिहार के पैटर्न पर जातिगत जनगणना होगी, जनगणना शुरू करेंगे. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा-‘हमारा कैंपेन हर बूथ वार चलेगा, हमारा नारा होगा, काम किए दिल से, कांग्रेस फिर से’.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जल्द ही राजस्थान में होगी कांग्रेस की 6 बड़ी जनसभाएं. जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.