मंडी(बल्ह). केंद्र सरकार जिस जीएसटी कानून को बेहतर बताकर इसका श्रेय ले रही है उस कानून को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनावी मुद्दा बनाने में लगी हुई है.
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी जनता को राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाने में लगे हैं, वहीं केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुये उनकी नाकामियों को भी बताने में लगे हुये हैं. प्रकाश चौधरी के पास आबकारी एवं कराधान विभाग था.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री बन चुके नरेंद्र मोदी कभी मुख्यमंत्री रहते जीएसटी कानून का विरोध कर चुके हैं, लेकिन आज उसी विरोध का कांग्रेस सेहरा सजा रही है.
कांग्रेस ने जो जीएसटी कानून बनाया था उसमें इसकी दर 14 प्रतिशत तय की गई थी, जबकि केंद्र सरकार ने इसकी दर 28 प्रतिशत तय कर दी है. उन्होने कहा कि इससे जनता को भारी बोझ तले दबाया गया है और लोगों को कहीं से भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है.