नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इससे पहले आप ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक कुल 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
संबंधित खबर: गुजरात: 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’, पूरे राज्य में चलाएगी बीजेपी के खिलाफ कैंपेन
हालांकि आम आदमी पार्टी 182 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन वह अभी और उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. आप के गुजरात चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि पार्टी अभी और प्रत्याशियों के नाम पर फैसला करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि भले ही आम आदमी पार्टी 182 सीटों पर चुनाव नहीं लड़े लेकिन वो अभी और उम्मीदवार उतारेगी.
उम्मीदवारों के नाम

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में बापूनगर से उम्मीदवार अनिल वर्मा को हटाकर अमजद पठान को उम्मीदवार बनाया गया है. आप के द्वारा जारी की गई लिस्ट में नगजीभाई अंबालिया (कटरगाम), गुणवंत पटेल (गांधीनगर उत्तरी), जिलूभाई बवालिया (बोताड), अजित लोकहिल (राजकोट पूर्वी), सलीम मुल्तानी (सूरत पूर्वी), जिग्नेश मेहता(करंज), रमेश नभानी (पालनपुर), गोविंद दानिच (गांधीधाम) और परेश भंडेरी (जामनगर ग्रामीण) के नाम शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हर्षिल नायक ने बताया कि अनिल वर्मा के खिलाफ शिकायत मिलने की वजह से उनकी जगह पर अमजद पठान को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. वहीं खबर यह भी है कि आम आदमी पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणापत्र जारी करेगी.