नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक में लगेगी, जोकि आज शाम को होगी.
सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते हुई बैठक में ही कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की के नाम तय कर लिए गए हैं. जिसपर शुक्रवार को होने वाली बैठक में चर्चा के बाद यह लिस्ट जारी की जाएगी. केंद्रीय समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी की नो रिपीट पॉलिसी
बीजेपी ने भी अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. गुरुवार को गांधीनगर में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की 3 घंटे बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ‘नो रिपीट पॉलिसी’ लागू कराने पर जोर दिया गया. बीजेपी तकरीबन 30 से 40 फीसदी अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काटने के मूड में है. इनकी जगह युवाओं को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं को टिकट देने पर पार्टी में कई नेताओं ने इसका विरोध किया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है.