नई दिल्ली. कांग्रेस और अमानत पाटीदार नेताओं की बीच हुई बैठक में कांग्रेस चार मुद्दों पर राजी हो गई है. लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस अभी कोई फैसला नहीं ले पाई है.
हार्दिक पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह 7 नवंबर तक कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे. वहीं 3 नवंबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली का वह न तो समर्थन करेंगे और न ही विरोध. हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस ने इस मसले पर कानूनी राय लेने की बात कही है. वह 7 नवंबर तक कांग्रेस के जवाब का इंतजार करेंगे.
हार्दिक पटेल ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद यह मीटिंग हुई. हार्दिक पटेल ने बताया कि कांग्रेस से 5 में से 4 मुद्दों पर सहमति बन गई है. जिनमे आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा के बाद पाटीदार समाज के लोगों के खिलाफ हुए मुकदमे को वापस लेना, आरक्षण आंदोलन के खिलाफ दर्ज 590 मामलों में से 290 मामले वापस लेना इत्यादि मांगे शामिल हैं.
आरक्षण के मसले पर कांग्रेस क्या कदम उठाती यह महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि कांग्रेस के फैसले के बाद ही यह तय हो पायेगा कि गुजरात चुनाव में पाटीदार नेता कांग्रेस के साथ हैं या नहीं.