नई दिल्ली. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक सीडी जारी हुई है, जिसमे वह एक होटल के कमरे में महिला के साथ नजर आ रहे हैं. सीडी जारी होने के बाद गुजरात में राजनीति गर्मा गई है. सीडी जारी करने वाले युवक ने दावा किया है कि उसके पास हार्दिक और उसके अन्य साथियों की भी कई सीडी है.
‘जिसे जो करना है कर ले’
सीडी जारी होने के बाद हार्दिक पटेल ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा आंदोलन दबाने के लिए यह बीजेपी की साजिश है. जिसे जो भी करना है वह कर ले, मुझे फ़र्क नहीं पड़ता. उन्होंने ट्विट कर कहा ‘अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है. मुझे बदनाम कर लो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.’
अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई हैं।मुझे बदनाम कर लो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा,लेकिन गुजरात की महिलाओ का अपमान किया जा रहा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 13, 2017
वीडियो सामने आने के बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही दावा किया था कि उनकी लोकप्रियता से घबराकर बीजेपी ऐसा कदम उठाएगी. उन्होंने इस हरकत को इसे महिलाओं का अपमान बताया है.