नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 76 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. उम्मीदवारों में मेहसाणा से जीवाभाई पटेल, हिम्मतनगर से कमलेश पटेल, गांधी नगर दक्षिण से गोविंद ठाकोर, मनसा से सुरेशभाई पटेल को टिकट दिया गया है.
उम्मीदवारों की लिस्ट
कार्यकर्ताओं का हंगामा
कांग्रेस ने देर रात दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. रविवार देर रात कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की.
जिग्नेश मेवाणी बडगाम सीट लड़ेंगे चुनाव
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी गुजरात की बडगाम सीट से पर्चा भरेंगे, जहां उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है.