नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हार देख कर बीजेपी घबरा गई है. गुजरात चुनाव हम जीत रहे हैं.
अपनी ही बात करते हैं मोदी
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अब अपनी रैली में भ्रष्टाचार और विकास की बात नहीं करते हैं. वह अपनी रैलियों में या तो कांग्रेस की बात कर रहे हैं या फिर अपनी बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी और नरेंद्र मोदी ने एकतरफा विकास किया है. उन्होंने सिर्फ 5-6 लोगों के लिए ही काम किया है. उन्होंने कहा कि 33 करोड़ रुपये सिर्फ एक ही फैक्ट्री को दे दिए गए, जबकि आज यहां कहीं भीं नैनो नहीं दिखाई देती. मोदी जी का विकास एकतरफा है. राहुल ने कहा कि मोदी जी जय शाह और राफेल पर कभी नहीं बोलते. वह अपनी ही बात करते हैं जवाब नहीं देते.
आरक्षण के मुद्दे पर बोले
आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने संविधान के हिसाब से आरक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो सभी लोगों को ध्यान में रखकर फैसले लिए जाएंगे.
गुजरात से पहले भी जाता था मंदिर
राहुल गांधी ने कहा ‘मैं जिस भी मंदिर में गया हूं गुजरात के अच्छे भविष्य की कामना की है. मेरा मंदिर जाना ग़लत है क्या.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी की थ्योरी है कि मैं मंदिर नहीं जाता, जबकि मैं पहले भी मंदिर जाता रहा हूं.
गब्बर सिंह टैक्स
राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर एक बार फिर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘गब्बर सिंह टैक्स’ से हर व्यापारी परेशान है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की लहर है, जबरदस्त नतीजे आएंगे. गुजरात ने मुझे गले से लगाया है. गुजरात के प्यार को नहीं भूलूंगा.