नई दिल्ली. गुरुग्राम में हुए नगर निगम चुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा को निर्दलीय उम्दीवारों के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. गुड़गांव नगर निगम के लिए रविवार को चुनाव हुआ जिसमें 35 में से 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम लहराया.
ज्यादातर जीत हासिल करने वाले बागी उम्मीदवार हैं. 35 सीटों में से 21 सीटों पर निर्दलियों ने बाजी मारी और बीजेपी सिर्फ 13 सीटों पर सिमटकर रह गई. इसके अलावा कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल सकी और आईएनएलडी को सिर्फ एक सीट मिली. निगम चुनाव में रविवार को करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 8 फीसदी कम रहा. कुल 202 प्रत्याशी मैदान में थे.
मतदान शाम 5:00 बजे खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी गई जिसके नतीजे शाम 7:30 बजे तक आ गए. इस चुनाव से भाजपा की हार से पार्टी नेताओं के चेहरे उतर गए. गुरुग्राम के सियासी जानकारों का कहना है कि भाजपा की हार का प्रमुख कारण टिकटों के बंटवारे में गड़बड़ी है. जबकि जीएसटी और नोटबंदी को भी पार्टी की हार के कारणों के तौर पर गिनाया जा रहा है.
जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की सूची
मिथिलेश- निर्दलीय, शकुंतला यादव- भाजपा, रविंद्र यादव- भाजपा, वीरेंद्र राज यादव- इनेलो, रिंपल यादव- भाजपा, नरेश सहरावत- निर्दलीय, मधु आजाद- भाजपा, दिनेश सैनी- निर्दलीय, प्रोमिला कबलाना- निर्दलीय, शीतल बागड़ी- निर्दलीय, योगेंद्र सारवान- भाजपा, नवीन दहिया- निर्दलीय, ब्रह्म यादव- भाजपा, संजय प्रधान- निर्दलीय, सीमा पाहूजा- निर्दलीय, मधु बत्रा- निर्दलीय, रजनी साहनी- निर्दलीय, सुभाष सिंगला- भाजपा, अश्विनी- निर्दलीय, कपिल दुआ- भाजपा, धर्मबीर- निर्दलीय, सुनीता यादव- निर्दलीय, अश्वनी शर्मा- भाजपा, सुनील- निर्दलीय, सुभाष फौजी- भाजपा, प्रवीणलता- निर्दलीय, सुदेश रानी- निर्दलीय, हेमंत कुमार- निर्दलीय, कुलदीप यादव- भाजपा, महेश दायमा- निर्दलीय, कुलदीप बोहरा- निर्दलीय, आरती यादव- भाजपा, सुनीता यादव- भाजपा, जिले सिंह- निर्दलीय, कुसुम यादव- निर्दलीय