शिमला. प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. जहां तीन आईएएस का तबादला किया गया है वहीं कई अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिए गए हैं. नए बदलाव के बाद केसी चमन को लैंड रिकॉर्ड का निदेशक बनाया गया है.
तरुण कपूर, ACS उद्योग, संजय गुप्ता, प्रधान सचिव, शिक्षा और अनुराधा ठाकुर, प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त जिम्मा देखेंगे.
अधिसूचना के मुताबिक 4 एचएएस अधिकारियों को भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. इनमें राम कुमार गौतम, निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति, रीमा कश्यप प्रशासनिक ट्रिब्यूनल, कैलाश चंद, उप सचिव, स्वास्थ्य और सुरेंद्र ठाकुर, रेजिडेंट कमिश्नर, पांगी का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे.
इस बाबत सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.