नई दिल्ली. आतंकी हाफिज़ सईद का संगठन जमात उद दावा अब राजनीति के मैदान में उतर आया है. सोमवार को इस्लामाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई. प्रेस कांफ्रेंस में नई पार्टी का लोगो, नाम और झंडा सार्वजानिक किया. इस नई पार्टी का नाम ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ होगा.
जमात उद दावा के पुराने सदस्यों में शामिल सैफुल्ला ख़ालिद को पार्टी के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. उसने पत्रकारों से कहा कि यह पार्टी पाकिस्तान को ‘एक सही इस्लामी एवं कल्याणकारी राष्ट्र’ बनाने की दिशा में काम करेगी.
पार्टी के अध्यक्ष सैफुल्ला खान ने हाफिज़ सईद की भूमिका के बारे में चुप्पी साध रखी है. पत्रकार के एक सवाल के जवाब में सैफुल्ला ने कहा कि “वो पार्टी और पाकिस्तान में चल रही राजनीति में क्या भूमिका निभाते हैं यह हम उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के बाद ही तय करेंगे.” सैफुल्ला खान का कहना है कि पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य सईद को रिहा कराना है.
बताते चलें कि हाफिज़ सईद मुंबई हमले का मास्टरमाईंड है. उसे संयुक्त राष्ट्र की ओर से 1 करोड़ रुपये का ईनामी आतंकवादी घोषित किया जा चुका है. पाकिस्तान के द्वारा वह इस साल के शुरू में ही नज़रबंद कर दिया गया था.