हमीरपुर. 20 वर्षीय आस्था ठाकुर ने मिस क्वीन हिमाचल का ताज जीत लिया है. पर्यटन नगरी मनाली में हुए मिस क्वीन हिमाचल 2017 में 150 से ज्यादा युवतियों ने भाग लिया. इस सौंदर्य प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश के आठ जिलों की तीस युवतियों का फाइनल राउंड के लिए चुना गया. हमीरपुर की लड़की आस्था ने सबको पीछे छोड़ अपने सिर पर यह ताज सजाया है. आस्था डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हैं और उन्हें फैशन का भी शौक है.
यह भी पढ़ें-17 साल बाद भारत की मानुषी छिल्लर बनी ‘मिस वर्ल्ड’
आस्था के मम्मी पापा ने क्या कहा!
फोन पर आस्था ने बताया कि यह तो बस अभी शुरूआत है. वह लंबे समय से मेहनत कर रही हैं. अगर इसी तरह के और मौके और मिले तो वह पीछे नहीं हटेंगी. आस्था मिस फेमिना इंडिया, मिस इंडिया जैसे कॉन्टेस्ट्स भी हिस्सा लेने का सोच रही हैं. आस्था के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं और उनका कहना है कि वह बेटी की सफलता से काफी खुश हैं. वह चाहते हैं कि आस्था अपनी डॉक्टर की पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग में भी अपना नाम करें.
किसने करवाई यह प्रतियोगिता
मिस ‘हिमाचल क्वीन प्रतियोगिता’ का आयोजन कुल्लू के एलायंस अकादमी ने किया. अकादमी की प्रबंधक और कार्यक्रम की संयोजिका सरिता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की युवतियों को एक प्लेटफॉर्म देना है.