नई दिल्ली. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया है. वोटाड में पाटीदार अनामत अांदोलने समिति की बैठक से पूर्व उन्होंने कहा कि अगर नितिन पटेल की भाजपा में अनदेखी हो रही है तो वह अपने 10 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से इसके लिये बातचीत करेंगे.
मालूम हो कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर तनातनी की खबरें आ रही हैं. गुरूवार को विवाद को निपटाने के लिये मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाजपा गुजरात अध्यक्ष जीतू बघानी के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मिले.
वहीं, अहमदाबाद में एक समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम विजय रूपाणी ने विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने विवाद पर कुछ भी नहीं बोला है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी भी मंत्री पदों के बंटवारे से खुश नहीं हैं. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वे वडोदरा जिले से एक भी विधायक को मंत्री पद नहींं दिये जाने से नाराज हैं.