नई दिल्ली. एक के बाद एक कथित सेक्स सीडी आने के बाद घिरे हार्दिक पटेल ने ट्विट कर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है. इससे पहले हार्दिक ने बीजेपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.
हार्दिक ने कविता के अंदाज में हमला बोला. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि ‘श्रीराम कह गये सिया से ऎसा कलियुग आयेगा गोडसे का मंदिर बनेगा तंबू में राम विराजा जाएगा मार ना सका एक अंग्रेज को वो गांधी मार के हिंदू कहलाएगा जो निभा ना सका पत्नी से दूसरो की CD बनवाएगा बांटेगा हिंदू को मुस्लिम से दलित को भी खा जाएगा गाय को कहकर अपनी मां उसका मांस तक बेच खाएगा.’
श्रीराम कह गये सिया से
ऎसा कलियुग आयेगा
गोडसे का मंदिर बनेगा
तंबू में राम विराजा जाएगा
मार ना सका एक अंग्रेज को
वो गांधी मार के हिंदू कहलाएगा
जो निभा ना सका पत्नी से
दूसरो की CD बनवाएगा
बांटेगा हिंदू को मुस्लिम से
दलित को भी खा जाएगा
गाय को कहकर अपनी मां
उसका मांस तक बेच खाएगा— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 17, 2017
इससे पहले भी हार्दिक ने ट्विट कर भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि ‘गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की नहीं,22 साल में हुवे विकास की सीडी देखना चाहती हैं.’