नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रशासन ने मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को रोड शो करने की इजाजत नहीं दी. हार्दिक को महज 4-5 गाड़ियों से चुनाव प्रचार करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन उनके चुनाव प्रचार के दौरान तकरीबन 2 हजार से ज्यादा बाइक का समर्थन मिला.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: मोदी-राहुल और हार्दिक को अहमदाबाद में नहीं मिली रोड शो की इजाजत
पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में रोड शो की इजाजत मांगी थी. जिसको प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इजाजत देने से इंकार कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में रोड शो निकला.
हार्दिक पटेल ने बड़ी संख्या में कार और बाइक से रोड शो किया. उनके रोड शो में तकरीबन 2 हजार से ज्यादा बाइक शामिल थी.