कुल्लू. आर्ट ऑफ लिविंग की द्वारा पुरे भारत में श्री श्री नाड़ी परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जिला कुल्लू के पिसी पॉइंट सरवरी में तीन दिवसीय श्री श्री नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में रक्तचाप, आर्थराइटिस, इन्सोम्निया, अस्थमा, मधुमेह, हृदय विकार, ऑसिटोपोरेसिस, किडनी, लिवर, सम्बधी विकार, हार्मोनल अंसतुलन, माइग्रेन आदि विभिन्न रोगों की जांच की जा रही है.
आर्ट ऑफ लिविंग के क्षेत्रीय सेल्स इंचार्ज मदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन 10 जनवरी को हुआ था. अब तक शिविर में 70 लोगों की नाड़ी की जांच की गयी है. इस शिविर में युवा,महिला और बजुर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. शिविर में ज्यादातर जोड़ो के दर्द, मधुमेह की बीमारी से ग्रसित लोग आये और उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में भी जिला कुल्लू में स्थित पिक पॉइंट सरवरी में श्री श्री नाड़ी परिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. नाड़ी विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी नेगी ने कहा कि नाड़ी परीक्षण प्राचीनकाल से एक आयुर्वेदिक नैदानिक तकनीक है.
ठंड की वजह स सबसे से ज्यादा जोड़ो के दर्द और श्वास लेने से सम्बंधित समस्या के मरीज आ रहे है. नाड़ी परीक्षण के माध्यम से आने वाले स्वास्थ्य से सम्बधी जोखिमो का पता चलता है. शिविर में आये मौहल नरेंद्र सिंह ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा लगाया गया. यह शिविर संस्था का बहुत सराहनीय प्रयास है. नाड़ी परीक्षण से स्वास्थ्य की जांच होना बहुत अच्छी आयुर्वेदिक तकनीक है.