सोलन(अर्की). नौ नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है. जिसे देखते हुए लोगों का राजनीतिक पार्टी की सदस्यता लेने का क्रम जारी है. इस कड़ी में अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वाले हेमन्त तनवर की धर्मपत्नी मंजू तनवर ने सोमवार को दानोघाट में रानी प्रतिभा सिंह के चुनावी प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से जुड़ गईं. प्रतिभा सिंह ने मंजू तनवर को फूल का हार व कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल किया. कार्यक्रम में मंजू के साथ कई और लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.