शिमला. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आर्थिकी के सभी क्षेत्रों में प्रदेश सरकार नवीन कार्यक्रम चलाएगी. विभिन्न विभागों में खाली पद भरने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा.
राज्यपाल ने यह बात धर्मशाला के तपोवन में शीत सत्र के दूसरे दिन अपने अभिभाषण में कही. राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार ठोस उपाय करेगी. सरकार चुनाव प्रतिज्ञा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगी. राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी नीतियां बनाएगी, जिनसे प्रदेश के लाखों छोटे एवं सीमांत किसानों के हितों की रक्षा हो सके.
प्रतिज्ञा पत्र में दी गई गारंटियों को पूरा करने के लिए विभिन्न नीतियों को किस प्रकार लागू किया जाएगा, इसके लिए विस्तृत स्वरूप पर सरकार बजट सत्र में चर्चा करेगी. मैं आशा करता हूं कि मेरी सरकार को आप सब माननीय सदस्यों का सक्रिय एवं रचनात्मक सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायक मिलकर खूबसूरत पर्वतीय प्रदेश को विकास का आदर्श राज्य बनाएंगे.
प्रतिज्ञा पत्र में दी गई सभी गारंटियां पूरी होंगी_राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
- बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लगाना सरकार का प्रयास
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की जनता हमेशा ही प्रगतिशील नीतियों की समर्थक रही है. प्रदेश में आत्मनिर्भरता, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के साथ सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें जनादेश प्राप्त हुआ है. महंगाई को नियंत्रित करने तथा आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मेरी सरकार ठोस उपाय करेगी
- सरकार बागवानी क्षेत्र को व्यापक प्रोत्साहन देगी
प्रदेश को भारत के फल राज्य के रूप में भी जाना जाता है तथा मेरी सरकार बागवानी क्षेत्र को व्यापक प्रोत्साहन देगी. राज्य में अनुकूल वातावरण का निर्माण कर औद्योगिक निवेश को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.
- ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे
कहा कि प्रदेश की अधिकांश जनसंख्या गांवों में बसती है. ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे. . प्रदेश में बढ़ते अवैध कटान तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के गंभीर अपराधों से निपटने के लिए सरकार की ओर से कारगर कदम उठाए जाएंगे.
- इलैक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ाने की दिशा में कार्य
आर्लेकर ने कहा कि प्रदेश में इलैक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ाने की दिशा में कार्य योजना तैयार कर उचित कदम उठाए जाएंगे. हमारे ‘प्रतिज्ञा पत्र’ में दी गई गारंटियों को पूरा करने के लिए विभिन्न नीतियों को किस प्रकार लागू किया जाएगा, इसके विस्तृत स्वरूप पर निकट भविष्य में सरकार की ओर से नियमित बजट प्रस्तुत करते समय चर्चा की जाएगी.
वहीं, तपोवन में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के कुर्सी संभालते ही विपक्ष ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को बोलने का मौका नहीं मिलने पर पूरा विपक्ष नाराज हो गया. बहिष्कार के रूप में पूरे विपक्ष ने फैसला किया कि वे विधानसभा अध्यक्ष के डिनर में नहीं जाएंगे. विपक्ष का कोई भी नेता विधानसभा अध्यक्ष के नड्डी स्थित एक होटल में आयोजित डिनर में नहीं गया.
कुलदीप सिंह पठानिया बने विधानसभा अध्यक्ष
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पहला प्रस्ताव पेश किया कि कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा अध्यक्ष होंगे. इसका अनुमोदन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक दल की ओर से किया. दूसरा प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पेश किया.
प्रस्ताव पारित होने के बाद कुलदीप सिंह पठानिया को सुक्खू और जयराम ठाकुर ने आसन पर बिठाया. सुक्खू हाथ पकड़कर पठानिया को आसन तक ले गए. जयराम ठाकुर भी साथ वहां तक गए. सुखविंद्र सिंह सुक्खू और जयराम ठाकुर दोनों ने पठानिया को शुभकामनाएं दीं.
पठानिया विधानसभा की कार्यवाही का बेहतरीन संचालन करेंगे: सुक्खू
कुलदीप पठानिया के अध्यक्ष के पद पर आसीन होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पठानिया के परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. वह एक साधारण परिवार से राजनीति में आए. पेशे से अधिवक्ता हैं. विधानसभा की कार्यवाही का बेहतरीन संचालन करेंगे. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मजाक में कहा कि आप यह याद रखें कि आप हममें से वहां गए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कहा कि कुलदीप पठानिया साधारण परिवार से राजनीति में आए हैं. चुराह के भाजपा विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा आकांक्षी जिला है.
सदन की परंपराओं का बेहतरीन संचालन करेंगे: कुलदीप राठौर
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जब पठानिया प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष थे तो युवा कांग्रेस में थे. पेशे से वह वकील हैं और वकील हमेशा निष्पक्ष होते हैं. बहुत से साथियों ने मिलकर काम किया. उम्मीद है सदन की परंपराओं का बेहतरीन संचालन करेंगे. जैसे जज नए वकीलों को बोलने का मौका देते हैं. वैसे ही आप भी नए विधायकों को अवसर देंगे.
सदन में हंगामे के आसार
विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को सदन में हंगामे के आसार हैं. सदन की कार्यवाही की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया से होगी. इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इस अभिभाषण में राज्यपाल प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. अभिभाषण के दौरान और उसके बाद सदन में हंगामे के आसार हैं.