शिमला. मुख्यमंत्री सुक्खू ने रविवार को कहा कि लोगों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध करवाने के लिए सरकार डॉक्टर और मरीज रेशो सुधारने पर काम कर रही है और इसकी झलक आपको आने वाले बजट में मिल जाएगी.
डॉक्टर-पेंशेंट रेशो पर काम कर रही सरकार
रविवार को अपने गृहक्षेत्र नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनसभा में यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ध्यान में आया है कि कुछ डॉक्टर 18-18 घंटे काम करते हैं. ऐसे में उन पर ज्यादा दबाव रहता है. यही कारण रहता है कि कई बार डॉक्टरों के फोन स्विच ऑफ आते हैं. इसलिए हमारी सरकार डॉक्टर-पेशेंट की रेशो क्या होनी चाहिए, इस पर काम कर रही है. कैज्युअल्टी में कितने वार्ड होने चाहिएं, डाक्टर को कितने घंटे काम करना चाहिए, जिससे वे अच्छे से रोगियों को देख सकें, इस पर काम हो रहा है, जोकि आपको बजट में दिखेगा.
सीएम बोले लोगों को उपलब्ध करवाएंगे बेहतरीन इलाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोलसप्पड़ में बन रहे हमीरपुर मेडिकल कालेज का अप्रैल में उद्घाटन करने का लक्ष्य मैंने रखा है. मैं नादौन आते समय जोलसप्पड़ में रुका था और मैंने कालेज के लोगों से कहा है कि पैसों की कमी नहीं आने दूंगा, लेकिन काम में कमी नहीं होनी चाहिए और काम रुकना नहीं चाहिए.
मुख्यमंत्री ने लोगों को कहा कि हमीरपुर मेडिकल कालेज में ऐसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, जिसके बाद आपको न मुझे फोन करने की जरूरत पड़ेगी न ही यहां-वहां भटकना पड़ेगा. इस मेडिकल कालेज में हर सुविधा मरीजों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ में ही नर्सिंग कालेज भी खोला जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि सरकारी स्कूलों से बच्चों को निकालकर इन स्कूलों में एडमिशन करवाते हैं. इसलिए हमने नादौन में हर तरह की सुविधाओं से युक्त राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला किया है. यदि इसके परिणाम सार्थक आए तो अन्य जगहों पर भी ये स्कूल खोले जाएंगे.
आपने तब भी मेरा साथ दिया, जब मैं चुनाव हारा
मुख्यमंत्री ने जनसभा में नादौन की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं आज मुख्यमंत्री बना हूं, जिसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है. आपने तब भी मेरा साथ दिया था, जब मैं चुनाव हारा था. मुझे एक बार सीपीएस और एक बार चेयरमैन बनने का ऑफर दिया गया, लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया. मैं कभी मंत्री नहीं बना, लेकिन फिर भी अपनी मेहनत से मुख्यमंत्री बन गया.