शिमला. केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को शिमला पहुंच गए, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उनका स्वागत किया. अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार को हिमाचल दूरदर्शन की सप्ताह में 24 घंटे सेवाओं की शिमला के पीटरहॉफ से शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को शुरू करेंगे. माता चिंतपूर्णी का मंदिर हो या कोई अन्य मंदिर, धार्मिक स्थल चाहे किसी भी धर्म से संबंधित हो, उसे दिखाया जा सकेगा. प्रदेश के संगीत में बहुत मिठास है. अब यह हिमाचल प्रदेश तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसे देश दुनिया में दिखाया जा सकेगा.
खेलों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए मांगा सहयोग
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जब पहला दूरदर्शन का प्रसारण शुरू हुआ तो श्रीमती इंदिरा गांधी ने कहा था कि यह पूरे देश का चैनल है. धीरे-धीरे दूरदर्शन को पंख लगे और यह चैनल अपनी महता को बढ़ाता चला गया. इसमें सबसे ज्यादा योगदान रामायण और महाभारत का रहा है. जब हिमाचल में दूरदर्शन शुरू हुआ था, तो यहां आधा-पौने घंटे का प्रसारण होता था. अब मैं धन्यवाद करता हूं अनुराग ठाकुर का, जो हिमाचल की आवाज बने और आपकी बदौलत ही हिमाचल में 24 घंटे का प्रसारण शुरू किया. यह आपके ही प्रयासों का नतीजा है.
अनुराग बोले- प्रदेश की संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाया जाए
हिमाचल की जनता का विकास करने का उद्देश्य मौजूदा सरकार का है. सीएम ने कहा कि पर्टियां भिन्न हो सकती हैं, विचारधाराएं भिन्न हो सकती हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य हिमाचल का विकास होना चाहिए. सुक्खू ने अनुराग ठाकुर को कहा कि आप हमारे केंद्रीय मंत्री हैं और हम पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर सोचेंगे, तभी हिमाचल का विकास होगा. सरकार बदलती रहती है. सत्ता आती रहती है, लेकिन सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना हमारा कर्तव्य है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से अुनरोध है कि खेल से संबंधित जो अनुभव आपके पास है, उसका लाभ हिमाचल उठाना चाहता है. हम चाहते हैं कि विश्व स्तरीय स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्र हिमाचल के पास हो, ताकि हिमाचल के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपना डंका बजा सकें. ऐसे में हम आपसे सहयोग चाहते हैं. आप हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हैं.